Maharajganj

पत्नी से तकरार के बाद पति ने किया फंदे से लटकने का प्रयास,पुलिस चौकी से चंद कदम दूर युवक ने काट ली कलाई औऱ गला,मचा हड़कम्प

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के परतावल पुलिस चौकी के पास उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक युवक ब्लेट से अपना गला व कलाई काट लहूलूहान हो गया।युवक का यह कृत्य देख नगर कस्बे में हडकम्प मच गया।आनन फानन मे पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा लेकिन युवक की हालत गम्भीर देख उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 7 अहिल्याबाई नगर (परसा बुजुर्ग) निवासी एक 35 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह के चलते परतावल ब्लॉक के सामने  गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग के सामने मंगलवार की सुबह को ब्लेड से अपनी कलाई और गला और काट लिया। जिसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पर परिजन व पुलिस के मदद से पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद डॉक्टर अनिल जायसवाल ने प्राथमिक इलाज करने के बाद युवक की हालत गम्भीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक राणाप्रताप पुत्र रामाश्रय परतावल क्षेत्र के परसा बुजुर्ग का मूल निवासी है, पत्नी पूजा देवी व तीन बच्चों जिसमे बेटी दिव्या 6 वर्ष ,पुत्र इंदर 5 वर्ष, पुत्र कार्तिक 3 वर्ष  सहित ई रिक्शा चलाकर जीवन यापन करता था। परिजनों के मुताबिक सोमवार को पत्नी   से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसमें राणाप्रताप ने फांसी लगाने का प्रयास किया था जिसकी सूचना परिजनों द्वारा डायल 112 पर दी गई थी। उसके बाद मंगलवार को पुलिस द्वारा परतावल चौकी पर उसे बुलाया गया था तभी रास्ते में ही विवाद के चलते आवेश में आकर राणाप्रताप ने ब्लेड से अपना गला और कलाई काट लिया।  इस मामले में परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल  का कहना है कि घटना की जानकारी है । इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं है । तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील